अगर आपको कॅरेमल का करारा रुप पसंद है, आप इस मेवेदार व्यंजन का मज़ा और ले पाऐंगे! चॉकलेट और क्रश की हुई मिले-जुले मेवे की चिक्की का एक झटपट मेल, जिन्हें चॉकलेट के साँचों में सेट कर मिक्स्ड नट चिक्की चॉकलेट बनाए गए हैं, जो आपको इस दुबारा खाने पर ललचा देंगे।
सबसे अच्छी बात यह है कि चॉकलेट को माईक्रोवेव में पिघालना इतना आसान है कि इस स्वादिष्ट व्यंजन को बनाने के लिए केवल कुछ मिनट लगेंगे।
तैयारी का समय: ५ मिनट
पकाने का समय: १ मिनट
सेट करने का समय: १ घंटा।
कुल समय : 1 घंटे 6 मिनट
१६ चॉकलेट के लिये
पकाने का समय: १ मिनट
सेट करने का समय: १ घंटा।
कुल समय : 1 घंटे 6 मिनट
१६ चॉकलेट के लिये
सामग्री
●१ १/२ कप कटा हुआ डार्क चॉकलेट
●१/२ कप दरदरी क्रश की हुई मिले-जुले मेवे की चिक्की
विधि
चॉकलेट को एक माईक्रोवेव सुरक्षित बाउल में डालकर, उच्च पर १ मिनट के लिए पका लें।
माईक्रोवेव से निकालकर लगातार हिलाते रहें। चिक्की डालकर अच्छी तरह मिला लें।
चॉकलेट के साँचों में डालकर, कम से कम १ घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।परोसें या हवा बन्द डब्बे में रखकर संग्रह करें।

Comments