मोका कॅपचीनो के उपर दालचीनी छिड़की हुई के समान, पार्टी के अंत के लिए यह डिप पर्याप्त है। वैनिला स्पोंज केक के टुकड़े और मार्शमैलो और ताज़े फलों को मोका डिप में डूबोऐं, अपने मूँह में डालें और आराम से इसका मज़ा लें।
सामग्री
१ १/२ टी-स्पून कॉफी पाउडर
३/४ कप फ्रेश क्रीम
१ कप कटा हुआ डार्क चॉकलेट
परोसने के लिए
वैनिला स्पोंज केक के टुकड़े
मार्शमैलो
ताज़े फल
विधि
सबसे पहले कॉफी पाउडर को 1 टेबल-स्पून पानी के साथ एक माईक्रोवेव सुरक्षित बाउल में मिला लें और माईक्रोवेव में उच्च तापमान पर 30 सेकन्ड के लिए पकाकर कॉफी डिकाक्शन बना लें। एक तरफ रख दें।
फिर एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में फ्रेश क्रीम गरम कर, लगातार हिलाते हुए, धिमी आँच पर 1 से 2 मिनट के लिए पका लें।
आँच से हठाकर, डार्क चॉकलेट डालकर अच्छी तरह मिला लें और डल्ले ना बनने दें।
कॉफी डिकाक्शन डालकर अच्छी तरह मिला लें। वैनिला स्पोंज केक के टुकड़े, मार्शमैलो और ताज़े फलों के साथ गुनगुने तापमान पर परोसें।

Comments